(प्र. सं. 1-6) निम्न प्रश्नों में दिए गए वाक्यों के लिए एक शब्द का चयन कीजिए।
(1) जो पहले कभी न हुआ हो?
(A) अद्भुत
(B) अभूतपूर्व
(C) अनुपम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)
(2) बिना घर का?
(A) अनाथ
(B) अनिकेत
(C) अनाहत
(D) अनिग्रह
उत्तर- (B)
(3) जिसे बुलाया न गया हो?
(A) अनाहूत
(B) अनबोला
(C) अतिथि
(D) अभ्यागत
उत्तर- (A)
(4) जो हर समय अपना मतलब साधता हो उसे क्या कहा जाता है?
(A) स्वारथी
(B) मतलबी
(C) परमारथी
(D) स्वार्थी
उत्तर- (B)
(5) जो कम बोलता हो?
(A) अल्पभाषी
(B) मितव्ययी
(C) प्रत्युत्पन्नमति
(D) वाचाल
उत्तर- (A)
(6) किसी के उपकार की उपेक्षा करनेवाला?
(A) कृतज्ञ
(B) कृतघ्न
(C) अजातशत्रु
(D) दूरदर्शी
उत्तर- (B)
(7) 'जिसमें अपमान का भाव हो, वह हँसी' क्या कहलाती है?
(A) हास
(B) परिहास
(C) व्यंग्य
(D)उपहास
उत्तर- (D)
(8) राकेश बहुत मेहनत करने वाला लड़का है।
रेखांकित अंश के लिए एक शब्द बताइए?
(A) परिश्रमी
(B) संघर्षरत
(C) श्रमिक
(D) श्रमवान
उत्तर- (A)
(9) किस वाक्यांश के लिए दिया गया हुआ एक शब्द सही नहीं है?
(A) जिस स्त्री को कोई संतान न हो- बाँझ
(B) जो बहुत बोलता हो- मितभाषी
(C) क्रम के अनुसार- यथाक्रम
(D) जो स्मरण रखने योग्य है- स्मरणीय
उत्तर- (B)
(10) तेज चलने वाला
(A) गतिशील
(B) चुस्त
(C) कर्मठ
(D) द्रुतगामी
उत्तर- (D)
(11) किसी की सहायता करने वालाा
(A) सहकार
(B) सहायक
(C) सह्रदय
(D) सहचर
उत्तर- (B)
(12) आशा जगाने वाला
(A) आशाजनक
(B) आशातीत
(C) आशानुगत
(D) आशीष
उत्तर- (A)
(13) पर्वत की तलहटी
(A) बेसिन
(B) घाटी
(C) उपत्यका
(D) द्रोण
उत्तर- (C)
(14) कंजूसी से धन व्यय करने वाला
(A) मसृण
(B) मितव्ययी
(C) अल्पव्ययी
(D) कृपण
उत्तर-(B)
(15) 'वीर पुत्र को जन्म देने वाली स्त्री' के लिए एक शब्द हैं?
(A) वसुन्धरा
(B) माते
(C) वीरप्रसू
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
(16) जो सबसे आगे रहता हो उसको ...... कहते हैं।
(A) अग्रणी
(B) अनादि
(C) अनुकरणीय
(D) अवैध
उत्तर- (A)
(17) 'जो अपने प्रति किए गए उपकार को न माने' प्रस्तुत कथन
के लिए एक शब्द कौन-सा है?
(A) किंकर्तव्यविमूढ़
(B) कृतघ्न
(C) कृतकार्य
(D) कृपण
उत्तर- (B)
(18) रंगमंच के पर्दे के पीछे का स्थान कहा जाता हैं?
(A) पृष्ठभूमि
(B) नेपथ्य
(C) मंचपृष्ठ
(D) गुह्ममंच
उत्तर- (B)
(19) जिसके सिर पर चन्द्रमा हो
(A) चन्द्रवदन
(B) चन्द्रहास
(C) चन्द्रशेखर
(D) सिरमौर
उत्तर- (C)
(20) फ़ेंक कर चलाया जाने वाला हथियार
(A) प्रक्षित
(B) प्रक्लेदित
(C) शस्त्र
(D) अस्त्र
उत्तर- (A)